होली की खाद्य सामग्री से भरा छोटा हाथी पकड़ा, 15 बोरी माल सीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम नें होली के त्योहार के लिये ले जायी जा रही मिलावटी कचरी को पकड़ लिया | जिसके नमूने लिये गये| वहीं 15 बोरी माल को सील कर दिया गया|
बीती रात रोड़ शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़बेज बस अड्डे के निकट से एक छोटा हाथी पकड़ लिया| जिस पर होली के त्योहार के लिये कचरी भरकर जा रही थी | खाद्य पदार्थ को आकर्षक बनाने के लिये उसमे रंगो का प्रयोग किया गया था| मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय व खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार की टीम नें पकड़े गये छोटा हाथी से 15 बोरी खाद्य सामग्री सीज कर दी | जबकि जाँच के लिए नमूने भी लिये गये| मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय नें जेएनआई को बताया कि 15 बोरी माल सीज किया गया है| नमूने जाँच के लिये भेजे जायेंगे| जाँच रिपोर्ट आनें पर विधिक कार्यवाही होगी|