फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शराब पीकर वाहन चलानें को लेकर रोडबेज चालकों को जागरूक किया गया| उन्हें नसीहत दी गयी कि शराब पीकर वाहन चलानें से सर्वाधिक मार्ग दुर्घटनायें होती है|
शहर के लाल दरवाजे स्थित रोड़बेज बस अड्डे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिन परिवहन निगम के फर्रुखाबाद डिपो में चालको एवं परिचालकों को नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के बारे मे जागरूक किया गया| चालकों को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने बताया की रोडवेज बसों से होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं चालकों के द्वारा ओवर स्पीड से बस चलाने के कारण होती है। थानाध्यक्ष कोतवाली फर्रुखाबाद विनोद कुमार शुक्ला द्वारा चालको एवं परिचालकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि परिवहन निगम के चालक नगर में अपने वाहनों को बीच सड़क में न रोके इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है ,तथा किसी भी स्थिति में नशा करके वाहन न चलाएं ताकि बस चालक तथा बस में बैठी हुई सवारियों एवं मार्ग पर चलने वाले अन्य व्यक्तियों के जानमाल की रक्षा हो सके। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया की रोडवेज की बसें सरकार का प्रतिनिधित्व करती हैं तथा इनके चलाने एवं इनकी दशा से सरकार की छवि पर प्रभाव पड़ता है अतः सभी चालक एवं परिचालक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन करें ।इस अवसर पर वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज उर्मिला दुबे द्वारा भी चालको को सुरक्षित परिचालन के बारे में जागरूक किया गया| वही ब्रेथ एनालाइजर से 42 चालको का परीक्षण किया गया| एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा नगर में मोबाइल फोन के प्रयोग के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में 5 मोटरसाइकिल सवार वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए पाए गए । एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि मोबाइल फोन का प्रयोग करते पाए जाने पर उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस की कार्यवाही की जाती है। परिवहन कार्यालय द्वारा इस वर्ष मोबाइल फोन के प्रयोग में 18 ड्राइवर लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।