15 जनवरी से सहालग शुरू, साल भर में 91 विवाह मुहूर्त

FARRUKHABAD NEWS

डेस्क: अगले सप्ताह मकर संक्रांति के साथ ही सहालग शुरू होने वाली है। सहालग की तारीखों के हिसाब से वर्ष 2023 काफी अच्छा माना जा रहा है। इस वर्ष के पंचांग में विवाह समारोह की बहुत अधिक तारीखें हैं। 15 जनवरी से शुरू होने वाली सहालग की तारीखों से वर्ष के अंत तक 91 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। यानी वर्ष में औसतन हर चौथे दिन विवाह समारोह के लिए मुहूर्त की तारीखें हैं। पहले छह माह में यह संख्या दूसरे छह माह के मुकाबले काफी ज्यादा है। पहले छह माह में 75 दिन सहालग के रहेंगे। इसे लेकर कारोबारी उत्साहित हैं। खासतौर पर सराफा, कपड़ा कारोबारी और गेस्ट हाउस संचालक। होली के पहले की सहालग के लिए तो करीब-करीब सभी गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। बाद की सहालग के लिए भी बुकिंग तेज है|
पहले 6 माह में 75 दिन वैवाहिक कार्यक्रम
वर्ष 2020 और 2021 के कोरोना में चले जाने के बाद 2022 में सहालग थीं और फिर से भीड़ के साथ लोगों ने वैवाहिक समारोह आयोजित किए लेकिन वर्ष के शुरुआती दौर में जब सहालग अच्छी होती है, उस समय लोगों में कोरोना को लेकर कुछ झिझक थी। अब यह सारे प्रतिबंध खत्म हैं। वर्ष के पहले छह माह यानी 181 दिन में 75 दिन सहालग के हैं। कारोबारी जगत इससे खासा उत्साहित इसलिए भी है क्योंकि बाद के छह माह में उसे धनतेरस और दीपावली जैसा त्योहार मिल जाते हैं। गर्मी की सहालग वैसे भी बाजार के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में इस समय सबसे ज्यादा शादियां होती हैं। फसल कटने के बाद किसान के हाथ में रकम होती है और वह इसी दौर में घर में शादियों की तारीखें ज्यादातर तय करते हैं। इसलिए कपड़ा हो या सराफा सभी को अच्छे कारोबार की आस है। सहालग शुरू होने वाली हैं, इसके चलते सराफा बाजार और भी मजबूत होगा। पहले छह माह में काफी मुहूर्त हैं, इसलिए वैवाहिक कार्यक्रम भी काफी ज्यादा होने की उम्मीद है। होली तक जो सहालग हैं, उनमें ज्यादातर गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। इसके बाद की तारीखों में अभी बुकिंग हो रही हैं।