प्रतियोगिता में दिखे राजस्थानी व अरेबियन मेंहदी के रंग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को फर्रूखाबाद युवा महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज मेंहदी प्रतियोगिता से हुआ| जिसमे बालिकाओं नें अपने हुनर का प्रदर्शन किया|
शहर के एसबीआई गली में 19 वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की मेंहदी प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश तिवारी ‘ददुवा’ जी ने फीता काट कर किया। माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रतिभागियों में राजस्थानी, ब्राइडल, मरवां अरेबियन आदि विभिन्न प्रकार की मेंहदी अपने हाथों में सजाई। सभी प्रतिभागियों ने निर्णायकों के मेंहदी से सम्बन्धित प्रश्नों के सटीक उत्तर दिये। मुस्कान राठौर ने बताया कि गेंहदी शुभ होती है और विवाह जैसे कार्यक्रमों में मेंहदी का विशेष महत्व होता है। मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान राठौर को प्रथम स्थान, अदीबा खान को द्वितीय तथा मान्सी शाक्य को तृतीय स्थान मिला निर्णायक मंजू मिश्रा एवं पूर्व मिस फर्रुखाबाद मेघा मिश्रा ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान करके सम्मानित किया। डा० संदीप शर्मा (अध्यक्ष), सच्चिदानन्द मिश्रा, बीरेन्द्र त्रिपाठी, सुनील सक्सेना, हर्षित मिश्रा, रालगान कबीर, डा० कृष्णकान्त “अक्षर मेधा मिश्रा, मंजू मिश्रा आदि रहे|