नववर्ष पर सस्ती नही है गुलाब की खुशबु

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खट्टी-मीठी यादों के बीच 2022 जहां विदा होने को तैयार है वहीं शहरवासी नए साल का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। सभी एक दूसरे को बधाई देने व नए साल को यादगार बनाने में जुटे हैं। बाजार भी नए साल के उपहार से गुलजार है। इस बार पुणे व नासिक के गुलाब बाजार में दस्तक दे चुके हैं, जो नए साल को खास बनाएंगे।
बुके व गुलदस्ता तैयार करने में जुटे कारीगर
शहर में उपहार की दुकानें सज चुकी हैं। इसके अलावा सौ अन्य दुकानों पर कारीगर बुके व गुलदस्ता तैयार करने में रात-दिन एक किए हैं। वह बुके व गुलदस्ता बनाने में इतने माहिर हैं कि उनकी कारीगरी एक नजर में ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इस बार फूलों पर महंगाई की मार के चलते पिछले साल के मुकाबले लोगों को 10 से 15 प्रतिशत अधिक जेब ढीली करनी होगी। कारोबारियों के मुताबिक दो दिनों में फूल, बुके व गुलदस्ते के लगभग 50 लाख से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।
फूल व बुके कारोबारी दिनेश कुमार बताते हैं कि नए साल के स्वागत के लिए बाजार में सौ रुपये से लेकर दस हजार तक के बुके व गुलदस्ते उपलब्ध हैं। ये पुणे व नासिक के 13 रंगों के गुलाब के साथ ही लिली, रंजनीगंधा, गुलदाउदी, जरवेरा, डेजी तथा थाइलैंड के आर्केड के फूलों के साथ ही बटन ग्रास, धनिया के फूल की तरह दिखने वाली जिप्सी, सिलीगुड़ी का घोड़ा पत्ता, बेंगलुरु का पिप्सो, एरिका पत्ता व पाम पत्ता से तैयार किए जा रहे हैं।
30 से 80 रुपये में बिक रहे गुलाब
नए साल में बधाई देने के लिए बाजार में 30 से 80 रुपये में गुलाब के फूल उपलब्ध हैं। लाल गुलाब जहां 30 से 50 रुपये प्रति पीस बिक रहा है वहीं अन्य रंगों के गुलाब 50 से 80 रुपये प्रति पीस के भाव मिल रहे हैं।
आज व कल तेज रहेगा कारोबार
फूल के कारोबारी राजकिशोर ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए फूलों व बुके की बिक्री सामान्यतया दो दिन अधिक होती है। 31 दिसंबर की देर शाम से लेकर 1 जनवरी को पूरे दिन बिक्री तेज रहेगी।
टेबल कैलेंडर, फोटो वाले कप व ग्रीटिंग की मांग बढ़ी
नए साल को खास बनाने तथा अपने प्रियजनों को उपहार देने के लिए डिजाइन ग्रीटिंग कार्ड, टेबल कैंलेडर व फोटो वाले मग की अधिक मांग है। फोटोयुक्त फोटो फ्रेम, एलईडी फ्रेम, कंगन व चूड़ा, तकिया कवर तथा मोबाइल कवर के भी आर्डर है। जो 150 से लेकर पांच सौ रुपये तक में ग्राहकों के लिए हम तैयार करते हैं।