लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध समूह की महिलाओं ने किया जागरुक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को महिला और पुरुष के समानता का संदेश देनें के लिये रैली निकाली गयी| रैली में शामिल आधी आबादी के गगनचुंबी उद्घोषों नें सभी का ध्यान आकर्षित किया| जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
लिंग आधारित हिंसा विरुद्ध उ0 प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से एक जिला स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया| विकास भवन के सामने परियोजना निदेशक(डीआरडीए) रामसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आगनवाड़ी कार्यकत्री, पीआरडी, विकास भवन की महिला कर्मचारी आदि ने प्रतिभाग किया। रैली को महिला पुरुष में समानता, भेद्बभाव समाप्त करने का संदेश दिया गया। लिंग हिंसा के कई प्रकार हैं जो महिलाओं को पता भी नहीं होता है। इसी के साथ हमारी सरकार द्वारा जो महिलाओं की सुरक्षा रक्षा के लिए सुविधाएं योजनाएं चलाई जा रही है। उसके बारे में भी इस रैली के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बढ्पुर, आजीविका मिशन के जिला एवं ब्लॉक मिशन प्रबन्धक आदि मौजूद रहे। ृ