मंडी में 701 रूपये पैकेट तक बिका आलू

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को आलू मंडी में आलू 701 रूपये पैकेट तक बिक्री किया गया| दिनों दिन आलू की आवक बढ़ रही है|
शहर की सातनपुर आलू मंडी में जनपद के साथ ही साथ आस-पास के जनपदों से आलू बिक्री हेतु लाया जाता है| लिहाजा सीजन पर आलू मंडी के बाहर वाहनों की लम्बी -लम्बी कतारें लग जाती है| कभी कभी तो जाम कई दिनों तक चलता है| इसी तरह के हालात फिर आलू मंडी के भीतर होनें वाले है| मंगलवार को मंडी में कुल 4000 पैकेट यानी 8 मोटर की आवक हुई| आलू आढती अरविन्द वर्मा नें बताया कि

आज का आलू भाव ,, आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद कल से ज्यादा ,, आज 4000 पैकेट यानी लगभग 8 मोटर आलू मंडी में आया ,, भाव 651 से 701 रुपए पैकेट में बिक्री हुई है , अबकी बार आलू अच्छी क्वालिटी का आ रहा है ,, जबकि पिछली साल शुरू में आलू फटा , चटका बहुत ज्यादा आता था ।