सराफा व्यापारी की कार से लाखों की टप्पेबाजी में दो गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग तीन सप्ताह पूर्व सराफा व्यापारी की कार से लाखों की नकदी साफ कर दी गयी थी| पुलिस नें मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया| उनके पास से नकदी व अन्य सामान भी बरामद हुआ है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला महावीरगंज द्वितीय निवासी सराफा व्यापारी जितेन्द्र वर्मा अपने भाई खाद विक्रेता सुधीर वर्मा के साथ अपनी दुकान मोहम्मदाबाद जा रहे थे| जहाँ नेकपुर पुल के निकट टप्पेबाजों नें उनकी कार से 18 अक्टूबर 2022 को एक झोले में एक लाख रूपये, दूसरे झोले में 43.500 रूपये, एक झोले में लगभग 3 लाख 5 हजार रूपये का जेबरात गायब कर दिये थे| मामले में सुधीर वर्मा नें एफआईआर पंजीकृत करायी गयी थी| सोमवार को पुलिस नें सफलता हाथ लगी| पुलिस नें कानपुर रोड़ पर सुभाष कटियार के भट्टे के निकट से नरेश पुत्र नरसिंह व इंद्र कुमार उर्फ दिलीप पुत्र दामोदर निवासी मदनगिर अम्बेडकर नगर नई दिल्ली दक्षिण को गिरफ्तार किया| पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार मीणा नें घटना का अनावरण कर बताया कि आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, एक चेक बुक, 1 आधार कार्ड, एक अंगूठी , दो चाबी, एक काला बैग, 112000 लाख रूपये नकद, एक सूजा, एक मोबी आयल की छोटी बोतल, एक बाइ क बरामद की है| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ प्रदीप कुमार आदि रहे|