कांस्टेबल को महंगा पड़ा मैजिक चालक से पंगा लेना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) आम जनता पर पुलिस द्वारा रौब गांठना पुलिसकर्मियों का पुराना चलन सा बन चुका है। मंगलवार को थाना कमालगंज में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा इसी तरह का सूखा रौब गांठना महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने मैजिक चालक की शिकायत पर कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बीती रात काली नदी पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान कांस्टेबल सुशील कुमार ने मैजिक गाड़ी चालक से मारपीट कर दी। मैजिक गाड़ी मतदाता जागरूता अभियान में लगी हुई थी। चालक टीम को छोड़कर समधन गुरसहायगंज कन्नौज वापस जा रहा था। चालक ने सम्बंधित टीम के अधिकारियों को सूचना दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया|
जबकि कांस्टेबल सुशील कुमार ने बताया कि वह खुद काली नदी पुल पर ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी उन्होंने मैजिक चालक से कहा वहां तक लिये चलो। लेकिन उसने नहीं बैठैया तब तक पीछे से बस आ गयी और वह बस से आगे पहुंच गये। मैजिक को रोककर उससे कहासुनी कर दी। मारपीट की घटना गलत है। थानाध्यक्ष कमालगंज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कांस्टेबल पुलिस लाइन भेज दिया गया है।