दस जोड़ो नें थामा एक दूजे का हाथ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को झंडा शरीफ में इज्तिमाई शादी समारोह का आयोजन हुआ| जिसमे दस जोंडों नें एक दूजे का हाथ थामा| सुर्ख जोड़ों और फूलों से सजी दुल्हनें व सर पर पगड़ी और सेहरा बांध जब दूल्हे दरगाह झंडा शरीफ पहुंचे तो माहौल खुशनुमा हो गया। बेतावी और बेकरारी की बेला के बाद जब शहर काजी ने निकाह की रस्में अदा कराईं तो मुबारकबाद देने का हो गया दौर शुरु।
दरगाह झंडा शरीफ में कमेटी की ओर से आज 10 इज्तिमाई शादियां हुईं। सेक्रेटरी नदीम खां ने बताया कि बीते आठ वर्ष पूर्व दरगाह कमेटी ने पांच जोड़ों की शादी से शुरुआत की थी। उसके बाद से हर साल बेटियों की शादी का सिलसिला जारी है। दोपहर में सभी दूल्हे दरगाह शरीफ पर पहुंचे। काजी मौलाना शकील नदवी ने सभी जोड़ों का परंपरागत तरीके से निकाह पढ़ाया। दरगाह कमेटी के सदर हाजी खलील खां, सेक्रेटरी नदीम ने अन्य सहयोगियों के साथ बारातियों का स्वागत किया। सभी जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया। दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुएं दी गईं। इस मौके पर असलम खां, इकबाल खां, हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, फहीम खां, मोहम्मद वसीम खां, नफीस अहमद, आशू खां, हाजी सलमान, हाजी आमिर, शकील खां आदि मौजूद रहे।