आलू व्यापारी के घर दस लाख की चोरी कर लगायी आग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चोरों नें बीती रात आलू व्यापारी के बंद पड़े घर को निशाना बनाया | चोरों नें नकदी-जेबरात व अन्य सामान मिलाकर लगभग 10 लाख पर हाथ साफ किये और घर में आग भी लगा दी| जिससे व्यापारी के गृहस्थी का अन्य सामान स्वाहा हो गया| पुलिस नें मौके पर आकर आग को बुझा दिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी आलू व्यापारी जयचंद शाक्य नें भजन संध्या का आयोजन बढ़पुर के एक गेट्स हाउस में कराया था | जिससे वह घर में ताला डालकर पूरे परिवार के साथ भजन संध्या में शामिल होनें चले गये| आधी रात को जब जयचंद अपने पुत्र रमन शाक्य आदि के साथ घर लौटे तो पता चला कि उनके मेंन गेट भीतर से बंद है| जब दीवार फांदकर भीतर देखा तो कमरें का ताला खुला पड़ा था और कमरें में आग भी लगी थी| जयचंद का कहना है कि उनके घर से चोरों नें 1 लाख 80 हजार की नकदी व 5 लाख क जेबरात के साथ ही अन्य सामान भी चोरी कर लिया| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
कोतवाल के वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश पाण्डेय नें जेएनआई को बताया कि आग की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी| पुलिस नें आग बुझा भी दी| चोरी होनें की कोई तहरीर नही मिली है| तहरीर आनें पर कार्यवाही की जायेगी|