यातायात माह के शुभारंभ पर पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एक नवंबर के दिन यातायात विभाग द्वारा यातायात माह की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें हरी झंडी दिखाकर किया| इस मौके पर बच्चों ने यातायात नियमों से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इसके बाद अधिकारियों ने मौजूद लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
मंगलवार को ट्रैफिक विभाग द्वारा यातायात माह का शुभारंभ पुलिस लाइन से किया गया। एएसपी ने बताया कि यातायात विभाग हर वर्ष नवंबर में यातायात माह मनाता है। इस दौरान दुर्घटनाएं रोकने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। वहीं कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। इसके साथ नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी होती है। यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जैसे चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट व दोपहिया में हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। सीओ अमृतपुर रविन्द्र कुमार राय ने ओवर स्पीडिग न करने, रेड लाइट जंप न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल व ईयर फोन प्रयोग न करने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ अमृतपुर व प्रशिक्षु सीओ मंजरी राव आदि नें यातायात नियमों के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में स्कूली बच्चो नें प्रतिभाग किया| यातायात दारोगा बन्ने खां, जयपाल सिंह, दीवान अजीत कुमार आदि रहे|