रेलवे ट्रेक पर लहुलहान मिली युवती, हालत गंभीर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को सुबह रेलवे ट्रेक पर युवती लहुलुहान हालत में पड़ी मिली| पुलिस नें युवती को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| हालत गंभीर होनें पर उसे रिफर कर दिया गया| कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी 18 वर्षीय शिवानी पुत्र रामनिवास नें रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे नेकपुर पुल के पास पड़ी मिली| वह गंभीर रूप से घायल थी| सूचना पर पंहुची 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राजीव कुमार नें उसे सुबह 6:50 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| सूचना मिलने पर एसपी अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ प्रदीप कुमार, सर्विलांस टीम व एसओजी टीम मौके पर पंहुची| लोहिया में युवती का सिटी स्केंन कराया गया| जिसमे उसके सिर में गंभीर चोट मिली| जिसके चलते उसे लखनऊ के लिये रिफर कर दिया गया|
बीते 9 दिन पूर्व ट्रेक पर मिला था युवक का शव
बीते 30 सितंबर को नेकपुर कला निवासी 20 वर्षीय सूरज यादव पुत्र कैलाश का शव घर के निकट रेलवे लाइन पर पड़ा मिला था| सूरज की माँ पूनम देवी प्रेम प्रसंग में पुत्र की हत्या किये जानें का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे शिवानी से भी पुलिस नें पड़ताल की थी| पुलिस अभी भी उस मामले में छानबीन कर रही है|| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया सुबह सूचना मिली तो घायल युवती को लोहिया में भर्ती कराया गया| जिसके बाद उसे केजीएमयू लखनऊ रिफर किया गया है| घटना के मामले में जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|