सीएमएस कार्यालय के बाहर चिकित्सक नें दिया धरना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिला अस्पताल लोहिया में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ.योगेंद्र सिंह इलाज के लिए अवकाश ना मिलने पर सीएमएस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे सीएमओ ने छुट्टी का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
वरिष्ठ परामर्शदाता रेडियोलॉजिस्ट लेवल 3 के पद पर तैनात डॉ.योगेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सीएमएस के द्वारा उनको अवकाश नहीं दिया जा रहा है जब भी वह अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र देते हैं सीएमएस प्रार्थना पत्र फाड़ कर फेंक देते हैं। रेडियोलॉजिस्ट ने कहा कि मुझे बीपी व शुगर की बीमारी है मेरा एक ऑपरेशन भी होना है लेकिन सीएमएस के द्वारा छुट्टी नहीं दी जा रही है। जिससे परेशान होकर आज सीएमएस कक्ष के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ डॉ० अवनींद्र कुमार ने रेडियोलॉजिस्ट को अवकाश देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल लोहिया में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे रिपोर्ट बनना शुरू हुई लेकिन तब तक मरीजों की भारी भीड़ लग गई।