जीजीआईसी का महादेवी नामकरण गौरव का विषय

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था अभिव्यंजना के तत्वाधान में विद्यालय के नामकरण का आभार प्रदर्शन एवं महियसी महादेवी वर्मा काव्य प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ ।
विशिष्ठ अतिथि डॉ० रजनी सरीन व डॉ० शिवओम अम्बर ने सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प चढा कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ० चित्रगुप्त श्रीवास्तव थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं अभिव्यंजना के संस्थापक डॉ० शिवओम अंबर ने की उन्होंने कहा कि विद्यालय का महादेवी वर्मा नाम करण आज हमारे लिए गर्व का विषय है एक महान विभूति को स्मरण करने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता| उन्होंने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र छात्राओं को महीयसी महादेवी वर्मा को पढ़ने और उनकी काव्य परम्परा को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
डॉ० चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने कहा की शीघ्र ही जनपद में पर्यटन की संभावनाओं के साथ यहां की साहित्यिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे| उन्होंने महीयसी की स्मृति को आगे बढ़ाने के लिए फर्रुखाबाद स्थापना दिवस के अवसर पर बाल काव्य सम्मेलन कराने की भी घोषणा की। डॉ० रजनी सरीन ने कहा कि महादेवी वर्मा महिलाओं की शिक्षा दीक्षा और उनके सशक्तिकरण की पक्षधर थी। सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने महीयसी की रचनाओं का काव्यपाठ किया । जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।प्रत्येक विद्यालय के लिए महियसी महादेवी वर्मा का एक चित्र प्रदान किया गया । यह घोषणा भी की गई कि शीघ्र ही इस विद्यालय में महियसी महादेवी वर्मा की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी । प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा तिवारी, डॉ० राजकुमार सिंह नें विचार व्यक्त किये| सुरेंद्र सिंह सोमवंशी, राजेंद्र त्रिपाठी, डॉ० संतोष पांडेय, राजीव वाजपेयी, वैभब सोमवंशी ,अनिल प्रताप सिंह, श्वेता दुबे, भारती मिश्रा, महेश पाल सिंह उपकारी आदि रहे |