तो क्या बाकई बुआ ने बबुआ बना दिया भतीजे को?

FARRUKHABAD NEWS

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक लड़ाई में 2019 के इस आम चुनाव में सभी पार्टियों ने अपना-अपना दम खम दिखाया, पर दो पार्टियां जो राजनीतिक और विचारधारा से इतर इस लोकसभा चुनाव में गठबंधन कर उतरी थीं उनकी स्थिति इतनी खराब हो जाएगी, उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा| हम बात कर रहे हैं अखिलेश की समाजवादी पार्टी और मायावती की बीएसपी की| गठबंधन का फायदा मायावती को तो पंहुचा वे शून्य से 10 सीटो पर पहुच गयी मगर अखिलेश 5 के 5 पर ही रहे और इतना ही नहीं कन्नौज से अपनी पत्नी डिम्पल और बदायूं से भाई धर्मेन्द्र की सीट और गवां बैठे| वैसे अंदरखाने की बात ये है कि दोनों ने ही एक दूसरे की काट खोजी थी मगर बुआ भारी पड़ गयी और अखिलेश को बबुआ बना गयी| लाल निशान पर नीला भारी पड़ गया|

इन दोनों पार्टियों का मकसद था जातिगत समीकरण का प्रयोग कर नया उत्पाद बनाना, पर उस नए समीकरण के रिएक्शन से पहले ही परिवार की कलह रूपी एजेंट ने आकर सब कुछ ध्वस्त कर दिया. जी हां, इस राजनीतिक एजेंट को जहां प्रोफेसर रामगोपाल यादव बीजेपी की B टीम कहते हैं तो अखिलेश यादव चाचा और मुलायम सिंह का प्यारा छोटा भाई, इतने सब रिश्ते होने के बावजूद परिवार की कलह इतनी आगे बढ़ गई कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव परिवार का ही कई जगहों पर यादव हार्ट लैंड में यादव वोट काटते नज़र आए|

2014 में समाजवादी पार्टी को बिना गठबंधन के 5 सीटें मिली थीं, तो 2019 के आम चुनावों में सपा-बसपा और आरएलडी में गठबंधन होने के बाद भी 5 से ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी को हासिल नहीं हुई| मामला साफ है कि अखिलेश यादव ने पार्टी में अपनी चलाई तो अपनी नई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाकर शिवपाल यादव ने अपनी चलाई| अंजाम साफ दिख रहा है कि बदायूं से भतीजा धर्मेंद्र यादव और फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय यादव हार गए हैं| यही नहीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मोदी की इस सुनामी में हार गई हैं|

2014 के आम चुनावों में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को सुब्रत पाठक से कड़ी टक्कर मिली थी, इसलिए उन्हें ज्यादा अंतर से नहीं, बल्कि मात्र 19 हजार 907 वोट की बढ़त पर जीत हासिल हुई थी| हालांकि सुब्रत पाठक के लिए अच्छी बात यह है कि बीएसपी से उम्मीदवार रहे निर्मल तिवारी इस बार बीजेपी खेमे में हैं| पिछली बार उन्हें यहां से 1,27785 वोट मिले थे| हालांकि मोदी लहर के बावजूद इस सीट से डिंपल को जीत हासिल हुई थी, पर इस बार शिवपाल यादव ने हालांकि बहू डिंपल के ख़िलाफ़ अपना कोई कैंडिडेट मैदान में नहीं उतारा था पर जातिगत आंकड़ों के बाज़ीगर रहे शिवपाल का प्रभाव कन्नौज के 16 प्रतिशत यादवों और 35 फ़ीसदी मुसलमानों में है| यहां भी पारिवारिक कलह का असर अपरोक्ष रूप से दिखा. जिसका परिणाम डिंपल की हार में छुपा हुआ है|

बीएसपी को तो गठबंधन से फिर भी कुछ फायदा दिख रहा है, क्योंकि उसने संसद में अपनी उपस्थिति 2014 के मुकाबले ज्यादा तय कर ली है| घाटा समाजवादी पार्टी को हुआ है| यादव परिवार के दो सदस्य बदायूं से धर्मेद्र यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव चुनाव हार गए हैं| यह वंशवाद की राजनीति पर भी आघात है जिसे SP ने बढ़ावा दिया. BSP और राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन का फैसला बतौर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का था| मुलायम सिंह यादव ने इस पर आपत्ति भी जताई थी|

यह पहला चुनाव है जब अखिलेश ने कोई चुनाव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के मार्गदर्शन के बिना लड़ा| मुलायम सिंह अपने क्षेत्र मैनपुरी तक ही सीमित रहे| अब इस फैसले पर सवाल उठ सकते हैं और आने वाले दिनों में हो सकता है कि अखिलेश को अपनी पार्टी में इसे लेकर दिक्कत का सामना करना पड़े| पर यहां पारिवारिक कलह ने अपना रंग साफ-साफ दिखा दिया| डिंपल से मायावती के पैर छुवाना और बदले में माया के भतीजे द्वारा मुलायम को नमस्कार खाली चुनावी चर्चा ही नहीं रहेगी बात बहुत आगे तक जाएगी जब जब समीक्षा होगी…..