फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें बाढ़ के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
जिलाधिकारी नें तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँव करनपुर घाट का निरीक्षण किया। जहाँ ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि कटान रोकने हेतु सिंचाई विभाग द्वारा मजबूत बल्ली बैरीकेडिंग का कार्य करा दिया गया था। जिससे ग्राम में कटान का पानी नहीं पंहुचा है, और पानी भी अब कम हो रहा है। बाढ़ से आबादी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। आवागमन हेतु 02 नाव है कोई समस्या नहीं है। डा0 गौरव एवं डा0 प्रंजल की दो मेडिकल टीम लगातार दौरा कर रही है।
एसडीएम व थानाध्यक्ष मिलकर निपटायें भूमि विवाद
थाना राजेपुर व अमृतपुर में आयोजित समाधान दिवस में हिस्सा लिया और फरियादियों समस्याओं को सुना| डीएम ने एसडीएम व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर शिकायत का नितारण समय पर करें|