कौशल हत्याकांड: चश्मदीद को धमकानें का आरोप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों हुए कौशल हत्याकांड में नामजद आरोपी का नाम केस से हटानें के लिये चश्मदीद पर पुलिस दबाब बना रही है| इस मामले में मृतक के भाई से परिजनों के साथ एसपी से भेट कर शिकायत की है|
दरअसल बीते 12 अगस्त को कोतवाली फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल के निकट ग्राम निनौआ निवासी 23 वर्षीय कौशल कठेरिया पुत्र रामजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| पुलिस नें रामजीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया था| एक आरोपी को पुलिस नें आलाकत्ल के साथ जेल भेज दिया| जबकि अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त में नही आये| बुधवार को मृतक कौशल के भाई अरविन्द नें अपने परिजनों व घटना के चश्मदीद अर्जुन के साथ पुलिस अधीक्षक से भेट की और उन्हें प्रार्थना पत्र दिया| जिसमे आरोप लगाया कि थाने के एक सिपाही का फरार आरोपी लड्डू उर्फ विशाल रिश्तेदार है| लिहाजा वह सिपाही आरोपी की मदद कर रहा है|अरविन्द नें प्रार्थना पत्र में कहा कि 16 अगस्त को सिपाही अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ फोन किया की चश्मदीद अर्जुन को पुलिस लाइन के सामने चाय की दुकान में ले आओ| जब वह अपने अन्य साथियों के साथ अर्जुन को लेकर चाय की दुकान पर आया तो मऊदरवाजा थानें के सिपाही नें साथियों की मदद से एक सफेद गाड़ी में अर्जुन को बैठा लिया| उसे थाना मऊदरबाजा ले गये और दबाब बनाया की आरोपी लड्डू का नाम ना ले| आरोप है कि पुलिस कर्मियों नें लड्डू के खिलाफ गवाही ना देंने का दबाब डाला| परिजनों नें आरोप लगाया की गोली लगनें के बाद कौशल नें जिस सिपाही को फोन किया उसी सिपाही के पास आरोपी का भी फोन आया| सिपाही की सीडीआर निकलवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है| मृतक के परिजनों नें बताया कि एसपी नें निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिया है| थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार नें बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा लगाये गये आरोप गलत है| पुलिस नें किसी के ऊपर दबाब नही बनाया| जल्द दोषियों की गिरफ्तारी होगी|
आरोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण
कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज चाकू से हमले के एक मुकदमें में रजत मिश्रा उर्फ राजा निवासी कुटरा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया| रजत कौशल कठेरिया की हत्या के मामले में भी नामजद आरोपी है|