ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में बॉक्सिंग कोच की तैनाती

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में बॉक्सिंग कोच की तैनाती होने से खिलाड़ियों के चेहरे खिल गए हैं। अब बॉक्सिंग खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। दो साल से स्टेडियम में कोई बॉक्सिंग कोच नहीं था।
ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण देने के लिए अथक पटेल की तैनाती हुई है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जिला ओलंपिक संघ के सचिव अवनींद्र सक्सेना ने कहा कि नए प्रशिक्षक को उनकी ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव संजीव कटियार ने बताया कि नए कोर्चकी तैनाती से जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। लंबे समय से कोच न होने के कारण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। अब प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। इस दौरान कुलदीप यादव, लक्ष्मण टंडन, निशा परिहार, उमेश कुमार, डॉ. अखिलेश यादव, करन कुशवाहा, नेहा पाल, अवनी यादव, अर्पिता यादव, पारस, धीरज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।