फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश नें सड़कों को पानी-पानी तो किया ही साथ ही साथ खेतों में खड़ी मक्के और धान की फसलों को भी संजीवनी दे दी|
काफी दिनों से बारिश मूसलाधार नही हो रही थी| लेकिन शनिवार को सुबह से ही बादल काले नजर आ रहे थे | दोपहर होते-होते बूंदा-बांदी शुरू हुई और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश होनें लगी| तकरीबन एक घंटे तक जमकर बारिश हुई| जिससे नगर की सड़को पर पानी आ गया| शहर के कई मोहल्ले की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि घरों में पानी प्रवेश कर गया है| वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में किसान के चेहरे पर भी खुशी नजर आयी| दरअसल बरसात ना होनें से खेतों में खड़ी मक्के और धान की फसल पर संकट के बादल मडरा रहे थे| लेकिन शनिवार को हुई बारिश मक्के पर धान पर अमृत बनकर बरसी| इस बारिश ने शहर की सफाई व जलनिकासी व्यवस्था को ले नगर पालिका के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है।