‘हर घर तिरंगा’ देनें के साथ लगानें की भी दें जानकारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को विकास भवन सभागार में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम व 15 अगस्त के के लिये तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जिलाधिकारी नें निर्देश दिये की जिस को भी तिरंगा दें उसके साथ उसे तिरंगा लगानें का तरीका भी बतायें|
जिलाधिकारी नें कहा कि 15 अगस्त को सभी कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। वृक्षारोपण हेतु अन्य स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये। 11 अगस्त से ही सभी सरकारी गैर सरकारी भवनों पर तिरंगा मय लाइट लगाने के निर्देश दिये। ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी को जीजीआईसी कालेज से प्रभात फेरी के साथ ही नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन कराने के निर्देश दिये। 13 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव को एक स्कूल में कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये। 14 अगस्त को भारत विभाजन की विभीषिका के संबंध में सेमिनार का आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि15 अगस्त को अमृत सरोवर पर झंडारोहण का कार्यक्रमकिया जायेगा। 16 अगस्त को पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराएं जाएंगे। 17 अगस्त को पुलिस लाइन फतेहगढ़ में समापन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न कराया जाएगा।जिलाधिकारी ने निर्देश करते हुए कहा कि सभी अधिकारी ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत अपनी रूपरेखा तैयार कर उपलब्ध कराने के साथ साथ ‘हर घर तिरंगा’ के सभी कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित करनें के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि झंडा वितरण के दौरान कर्मचारियों द्वारा जनसामान्य को झंडा लगाने की भी सही जानकारी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि अधिकारी रहे|