रात में ही कराया गया ‘गौतम’ का अंतिम संस्कार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) पुलिस पिटाई से युवक गौतम उर्फ़ सेना बहेलिया की मौत के बाद माहौल काफी गर्म हो गया है| वहीं थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित 10 के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत होनें से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गयी है| किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए पुलिस ने रात में ही गौतम के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हपुरी निवासी 35 वर्षीय गौतम उर्फ सेना शुक्रवार की रात अपने परिवार के साथ घर में लेटा हुआ था। आरोप है कि  रात में पुलिस ने दबिश देकर गौतम को पकड़ लिया और उसे घर के बाहर ले गयी| बाहर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी| जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमे मौत का कारण साफ नही हो सका था| वहीं मृतका की पत्नी मंजू देवी की तहरीर और मेरापुर थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा, चौकी इंचार्ज अचरा विश्व नाथ आर्य, सिपाही सचिन व निखिल व 5-6 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गे था| उधर पोस्टमार्टम करानें के बाद पुलिस ने देर रात ही गौतम के शव का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा में करा दिया|