एसएसओ हटानें के विरोध में दिया धरना

ACCIDENT CRIME

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) एसएसओ के अराजकता पूर्व व्यवहार के चलते हटा दिया गया| जिसके विरोध में संबिदा कर्मी काम छोड़कर बिजली घर पर ही धरना देकर बैठ गये | उन्होंने एसएसओ को वापस डियूटी पर लेनें की मांग की और मांग पूरी ना होनें तक धरना जारी रखनें की चेतावनी दी|
दरअसल विद्युत् उपकेंद्र बबना पर ग्राम हरदुआ निवासी शिशुपाल एसएसओ पद पर कार्यरत थे| विगत दिनों जेई हर्ष कुमार ने प्रवर्तन दल के साथ हरदुआ में चेकिंग अभियान चलाया था| जिसमे एसएसओ शिशुपाल का व्यवहार संतोष जनक नही पाया गया| जिसकी रिपोर्ट जेई ने अधिशाषी अभियंता खान चन्द्र को एसएसओ के खिलाफ आख्या दी थी| आख्या के आधार पर अधिशाषी अभियंता नें बीते बुधवार को एसएसओ की सेवा समाप्त कर दी थी| जिसकी खबर लगते ही गुरुवार को संविदा कर्मचारी संघ नें एसएसओ की सेवा समाप्ति के विरोध में धरना दे दिया| एसएचओ शिशुपाल नें आरोप लगाया की जेई ने जो विद्युत् चोरी पकड़ी गयी थी उनमें से कम लोगों पर मुकदमें की कार्यवाही की गयी जिसका हमने विरोध किया| जिसके चलते उनके खिलाफ कार्यवाही की गयी| जेई हर्ष कुमार ने बताया की चेकिंग के दौरान पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया|