नगर मजिस्ट्रेट नें बजरिया मार्ग पर फिर कराया चिन्हांकन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर मजिस्ट्रेट नें मंगलवार को बजरिया में चिन्हांकन कराया| जिससे कई पालिका कर्मियों के घर भी पैंमाइश की जद में आ गये| सभी को फिलहाल सात दिन का समय दिया गया है|
मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने तिकोना चौकी से चिन्हांकन शुरू कराया| यहाँ उन्होंने 9.40 मीटर सड़क की पैमाइश करायी| जिमसे मध्य बिंदु से 4.40 मीटर की नाप की गयी| यह माप बजरिया मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर तक गयी| इस बीच पालिका के सफाई नायक विनय कश्यप, लिपिक लालू कुशवाह, माँ  हास्पिटल आदि प्रमुख भवन जद में आये| जिन्हें सात दिन में तोड़ लेनें का समय दिया गया|
ट्रांसफार्मर के आगे से ग्रामीण क्षेत्र लगता है लिहाजा वहां 12.40 मीटर पैमाइश की गयी| जो बजरिया पुलिस चौकी तक गयी| जिसमे तिरुपति हास्पिटल भी जद में आ गया| तेज धूप में नगर मजिस्ट्रेट ने एक पैर पर खड़े होकर सड़क का चिन्हांकन कराया| इसके बाद उन्होंने मोहल्ला तकिया नसरत मोहल्ला में जो गली स्टेशन से बजरिया मार्ग को जोड़ती है उसका भी अवलोकन किय| सड़क पर नाली के ऊपर किये गये अतिक्रमण को हटा लेनें की हिदायत दी गयी| ईओ रविन्द्र कुमार, बीजेपी नेता विश्वास गुप्ता आदि रहे| नगर मजिस्ट्रेट नें बताया कि केबल चिन्हांकन किया गया है| 7 दिन का समय तोड़नें के लिए दिया गया है |