नवाबगंज कस्बे में चला बुलडोजर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन
फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) मंगलवार को कस्बे में अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा, जो भी मकान या दुकान अतिक्रमण की जद में आया उसे ध्वस्त कर दिया गया। मुख्य बाजार में बुलडोजर आते ही अफरा-तफरी मची गयी| बुलडोजर को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ भी उमड़ी रही। कई लोगो के मकान भी बुलडोजर के पीले पंजे की पकड़ में आ गये जिन्हें भी ध्वस्त किया गया।  मंगलवार को एसडीएम गौरव शुक्ला के नेतृत्व में अतिक्रमण का अभियान शुरू हुआ| अभियान मछली मंडी से शुरू होकर थाने तक पहुंच गया है। बताया गया कि सड़क की नक्शे के हिसाब से पैमाईश की जा रही है|  कुछ दुकानदारों नें एसडीएम से अनुरोध कर अतिक्रमण को खुद तोड़ने का समय मांग लिया| जिन्हें 24 घंटे का समय दिया गया। मंगलवार को मुख्य बाजार मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों के बाहर चबूतरे, दीवारें, टीन शेड आदि को बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया| अतिक्रमण की जद में आये दुकान की टीनशेड को दुकानदारों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया। क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सुभाष चंद्र राजपूत,थाना प्रभारी सत्यप्रकाश,  मोहम्मदाबाद लेखपाल जगदीश कुमार,नरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।