56 लाख की तलाश में भोपाल क्राइम ब्रांच ने 6 को उठाया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) खातों से लगभग 56 लाख रूपये साइबर अपराध के चलते गायब कर दिये गये| जानकारी होनें पर भोपाल की क्राइम ब्रांच ने 6 शातिर युवकों को उठाया| पता चला की उन्हें छोड़ने के लिए मोटी रकम की बात चल रही हैं|
दरअसल भोपाल क्राइम ब्रांच के प्रभारी सुनील केवट व दारोगा देवेन्द्र शाह ने टीम के सदस्यों के साथ दबिश दी| उन्होंने 6 युवकों को  उठाया है| क्राइम ब्रांच ने बताया की भोपाल में 56 लाख रूपये खातों से साइबर अपराध के जरिये निकाल लिए गये | लिहाजा राजेपुर क्षेत्र के आरोपियों की लोकेशन मिली| जिसके आधार पर आधा दर्जन को दबोचा गया| लेकिन
राजेपुर थाना क्षेत्र के 4 गांव ने भोपाल की क्राइम ब्रांच ने 6 युवकों को 56 लाख रुपए खाते से गायब होने को लेकर दो युवक उठाए हैं क्राइम ब्रांच एसओ सुनील केवट एसआई देवेंद्र शाह सिपाही नईम खान आशीष मिश्रा थाना भोपाल मध्य प्रदेश में प्रवीण निवासी भावपुर राजेपुर राशिद हुसैनपुर लड़ाई के युवकों को उठाया है बताया गया है कि खातों मे 56 लाख रुपये का मामला के मामले में दोनों लोगों को पुलिस ने उठाकर थाना क्षेत्र में कई लोगों की तलाश कर रही है और क्राइम ब्रांच डाले हैं| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच आरोपियों को छोड़ने के चलते मोटी रकम देनें की योजना बनायी जा रही है|