फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एसएन साध ट्रस्ट व डॉ० रजनी सरीन के सौजन्य से मेघा दिव्यांग शिविर के तृतीय और समापन के दिन बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी| भीषण गर्मी के बाद भी सुबह से ही दिव्यंगों के आने का दौर शुरू हो गया|
शिविर की संयोजक डॉ० रजनी सरीन के साथ ही नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने अपने पति के साथ शिविर में पहुँच कर शिविर में लगी कार्यशाला का गहनता से निरीक्षण किया| उन्होंने ने उपकरणों को परखा और शिविर में आये हुये सभी दिव्यांगों व उनके साथ आये हुये तीमारदारों को भोजन पैकेट व गुलोकोज, एनर्जी ड्रिंक वितरित किया| इसी के साथ आयोजक चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध, को बधाई और शुभकामनाएं दी। शिविर में कुल 72 पंजीकरण किये गये| सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, नितिन, राहुल, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, बासु, मोनू और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहता है। इस दौरान छड़ी- 8, कैलिपर- 12, कृतिम पैर- 10, वैशाखी- 13, वॉकर- 5, जूते- 18 कान की मशीन- 29 वितरित किये|