बड़ी खबर: लिंजीगंज बाजार में तीन घंटे भीषण आग का तांडव

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीती देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार स्थित दुकान में भीषण आग लग गयी| जिसमे परचून की दुकान सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया| दमकल कली तीन गाड़ियों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
लिंजीगंज बाजार में मो० अहमद पुत्र महबूब बक्श की परचून की दुकान है| उसी दुकान की ऊपरी मंजिल पर अहमद का परिवार भी रहता है| अहमद ने बताया तकरीबन बीती रात तीन बजे उन्हें जलने की महक लगी तो नीचे आकर देखा तो पता चला की दुकान में आग लग गयी है|
आग लगने की सूचना अहमद ने अपने परिजनों को दी|जिससे अफरा-तफरी मच गयी| जल्दी से अहमद ने अपने परिवार को बाहर निकाला| अहमद ने डायल 100 को सूचना देनें का प्रयास किया| लेकिन फोन नही लगा | इसके बाद गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को आग लगने की जानकारी दी|
सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने दमकल को सूचना दी| जिसके बाद दमकल की छोटी गाड़ी मौके पर पंहुची लेकिन कुछ देर में ही उसका पानी खत्म हो गया| फिर बड़ी गाड़ी पंहुची|काफी देर तक दमकल कर्मी लगे रहे लेकिन आग काबू में नही आयी| इसके बाद कायमगंज से दमकल की गाड़ी मंगायी गयी| कुछ देर बाद छोटी गाड़ी पानी लेकर पंहुची लेकिन वह चालू नही हो सकी| तकरीबन तीन घंटे बाद दमकल आग पर काबू पा सकी|
दुकानदार मो० अहमद के परचून दुकान का सभी सामान राख हो गया| बीते दिन बिजली का बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काट दिया गया था| जिस कारण मोमबत्ती जल रही थी|उसी मोमबत्ती से आग लगी | दुकान में रखे 1 लाख 5 हजार की नकदी,एक बाइक के साथ ही दुकान का व घरेलू सामान मिलाकर पांच लाख का माल जला है| आग की सूचना पर लिंजीगंज-मन्नीगंज व्यापार मंडल के महामंत्री वैभव गुप्ता आदि व्यापारी मौके पर रहे|