रसोई गैस पर महगाई की मार,पचास रुपये फिर बढ़ी कीमत

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक

लखनऊ:पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। शनिवार सुबह 14.2 किलोग्राम के नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। अब नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1062 रुपये हो गई है। अभी कीमत 1012 रुपये थी। यह पहली बार है जब रसोई गैस की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ी है। हाल के दिनों दूसरी बार इसकी कीमत बढ़ी है। इसी के साथ नॉन सब्सिडी कंपोजिट सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। हालांकि 19 किलोग्राम के कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 9.50 रुपये की कमी की गई है।  यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को देखते हुए रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी लेकिन जब एक मई को कीमतों में बदलाव नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं को लगा कि अब कीमतें नहीं बढ़ेंगी लेकिन शनिवार सुबह अचानक कीमत बढ़ी तो लोगों की परेशानी भी बढ़ गई।नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 22 मार्च को 1012 रुपये की गई थी। इससे पहले कीमत 962 थी। अब 46 दिन बाद फिर कीमत बढ़ा दी गई है। यानी 46 दिन में 14.2 किलोग्राम के नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा हुआ है।