गोद लिये क्षय रोगियों को किया फल वितरण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर गोद लिए गये क्षय रोगियों को फलों की किट वितरित की गयी| इसके साथ  ही लोगों को टीवी के रोंग के प्रति जागरूक भी किया गया|
श्री विश्व नाथ सामाजिक सेवा संस्थान आदि की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन शहर के लाल गेट पर किया गया| जिसके तहत क्षय रोगियों को सीडीओ एम अरुनामोली द्वारा फलों की किट कुल पांच क्षय रोगियों को  भेट की गयी| इसके बाद शहर में मेडिकल कालेज के छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको भी सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| विदित है की जिले को 1000 हजार क्षय रोगियों को गोद लेनें के का  लक्ष्य रखा गया है | जिसमे से चार क्षय रोगी श्री विश्व नाथ सामाजिक सेवा संस्थान ने क्षय रोग के 4 व लिंजीगंज अस्पताल के चिकित्सक डॉ० नवनीत गुप्ता व उनकी पत्नी डॉ० ज्योति गुप्ता ने एक मरीज को गोद लिया| श्री विश्व नाथ सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष आकांक्षा सक्सेना आदि रहे|
सीएमओ ने 10 मरीजों को लिया गोद
सीएमओ डॉ सतीश चंद्रा ने 10 और अरुणा आसिफ़ अली शिक्षण प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा 12 टीबी रोग से ग्रसित लोगों को गोद लिया गया | इसके साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल अस्पताल लिंजीगंज में बने टीबी यूनिट में क्षय रोग से ग्रसित लोगों को गोद लिया गया | इस दौरान गोद लिए हुए रोगियों को उनके पोषण के लिए गुड़, चना, सत्तू, तिल, गजक, बोर्नवीटा फल आदि दिया गया | जनपद में 457 क्षय रोगी गोद लिए गये| क्षय रोग विभाग से जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 1475 लोग क्षय रोग से ग्रसित हैं | इनमें से आज कृष्णा देवी डिग्री कालेज द्वारा 14, दुर्गा नारायण महाविद्यालय द्वारा 15, शमसाबाद ब्लॉक के चेयरमैन विजय गुप्ता ने 10, जिला पंचायत सदस्य जीतू ने 10, शमसाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने 10, दरोगा भाटी ने 5, राजेपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पल्लव सिंह ने 8, राजेपुर के एमओआईसी सहित अन्य लोगों ने 10, सिविल अस्पताल लिंजीगंज में 21, सीएचसी बरौन में 18, कायमगंज के एमओआईसी और अन्य लोगों ने 30, सीएचसी नवावगंज में 20, भागीरथ जनकल्याण सेवा संस्थान ने 10, विश्वनाथ सामजिक सेवा संस्थान ने 8,सत्य सेवा साईं समिति ने 7,सामर्थ सामाजिक सेवा संस्थान ने 7, समर्पण सेवा समिति ने 20, डॉ शैलेन्द्र सिंह ने 8, कायमगंज और नवावगंज के थानाध्यक्ष ने 10-10, जिले के ग्राम प्रधान, सभासद और कोटेदारों ने मिलकर 169 लोगों को व अन्य गणमान्य व्यक्तिओं द्वारा 25 लोगों को मिलाकर कुल 457 लोगों को गोद लिया गया |