हस्त शिल्पियों को बताये उद्योग में कामयाबी के गुर

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को आयोजित हुई भारत सरकार के मंत्रालय द्वारा छपाई कर्मियों उद्योगपतियों की एक दिवसीय कार्यशाला में हस्त शिल्पियों को कामयाबी के गुर बताये गये|
शहर के अग्रवाल सभा भवन नम्बर-1 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया| उन्होंने फर्रुखाबाद का पुराना छपाई उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए उद्योग की गुणवत्ता पर जोर दिया तथा ब्लॉक प्रिंटर्स को फायदे भी बताये| उन्होए कार्यशाला में आये 70 हस्त शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें संरक्षण दिये जाने पर बल दिया। आईएए के अध्यक्ष रोहित गोयल के संयोजन में हुई कार्यशाला में कहा गया कि हथ करघा के जरिए अधिक गुणवत्ता उत्पादों को बनाये जाने और कारीगरों के मूलहित धारकों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है| कार्यशाला में दिल्ली से आये फील्ड ऑफीसर विवेक शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य हस्त शिल्प उत्पादों से जुड़े जमीनी स्तर के हितधारकों के लिये कार्यशालाएं लगाकर उन्हें लाभ वाली योजनाओं से अवगत कराया जाता है। कार्यशाला एक ही समय में भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिये अवसर पैदा करेगी।  टेक्सटाइल मंत्रालय सह निदेशक नई दिल्ली पुलकित जैन, सह निदेशक हैंडीक्राफ्ट बरेली संजय गुप्ता, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया मोहम्मद आसिम, डीआरएम जिला उद्योग केंद्र सुरेंद्र सफ्फर, अध्यक्ष बस्त छपाई उद्योग समिति रोहित गोयल, प्रबंध निदेशक टैक्सटाइल पार्क करुणा अग्रवाल, संजय गर्ग, पराग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल उद्योगपति मुकेश साध आदि रहे|