पिचकारियों और रंगों से सजा होली बाजार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को नगर के बाजार में शाम होते-होते दिनचर्या से खाली होने के बाद बाजार पहुंचकर लोगों ने जमकर खरीदारी किया। बच्चों की भीड़ पिचकारी और तरह-तरह के बदरंग मुखौटे बेचने वालों की दुकानों पर लगी तो दूसरी तरफ महिला-पुरुषों की भीड़ शहर के मालों से लेकर कपड़ों और मिठाई की दुकानों पर देखी गई।
कोरोना महामारी कोरोना के बाद से आम जनमानस का उत्साह एक बार फिर से पुराने रौ में आ गया है। बाजार में विभिन्य प्रकार की पिचकरी बच्चो को लुभा रहीं है| मुखौटा का बाजार भी सजा होली में डरावने मुखौटों की बिक्री प्रतिबंधित है। लेकिन इस साल होली बाजार कई तरह के मुखौटों से सजा है। बच्चों के लिए बिल्ली, चूहे व डाग सहित कार्टून के मुखौटे बने है। वहीं नकली बाल भी कई वैराटियों में है। कुछ मुखौटे डरावने भी हैं। इसके अलावा पिचकारियां भी कई वैराटियों में आयी है, जिसकी डिमांड भी होली बाजार में काफी अधिक है। बच्चों को नई तरह की पिचकारियां बेहद पंसद आ रही है।  पिचकारियों के साथ रंग-गुलाल की बंपर बिक्री हो गया| बुधवार से ही मिठाइयों की खरीदारी का सिलसिला भी तेज हो गया। महिलाओं ने कपड़े और श्रृंगार के सामान से लेकर तरह-तरह के चिप्स, नमकीन और रंगोली सजाने के रंगों की भी खूब खरीदारी किया।
बाजार में नहीं चाइनीज पिचकारी व अन्य सामान 
दुकानदारों के अनुसार बाजार में इस बार चाइनीज पिचकारी, रंग-गुलाल आदि नहीं है। भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए पिचकारी लोगों को खूब भा रहा है। साथ ही देश में बने सामानों में अगर कोई खराबी आती है तो उसे बदलने का भी प्रावधान है। चाइनीज में ऐसा नहीं था। दुकानदारों व ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ता था।