फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) होली के त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से छापेमारी बुधवार को भी जारी रही| लिहाजा छापेमारी होनें से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा रहा|
बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की मौजूदगी में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार व आशीष कुमार वर्मा ने छापेमारी की| जिसमे किराना बाजार से संजय खंडेलवाल की दुकान से मक्खन का नमूना लिया| वहीं यही से राजेश खंडेलवाल की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना लिया गया | रिलायसं रिटेल लिमिटेड से बेसन व मूंगदाल पापड़ का नमूना लिया| इसके साथ ही फतेहगढ़ के चौराहे के निकट से राजेन्द्र पाल की दुकान से खोया का नमूना लिया| लोको रोड़ भोलेपुर से शिवम गुप्ता की दुकान से पनीर का नमूना लिया गया|
अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी नें बताया की कुल 5 दुकानों से आधा दर्जन खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गये|