Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआपत्ति जनक फोटो वायरल करनें पर अंग्रेजी शराब में मिलाया था जहर,...

आपत्ति जनक फोटो वायरल करनें पर अंग्रेजी शराब में मिलाया था जहर, आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को पुलिस ने अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू पीने से हुई तीन मौतों की घटना का खुलासा किया है| पुलिस ने शराब में जहर मिलानें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के अहिमलापुर में अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू पीने से तीन की मौत हो गयी थी| पुलिस ने घटना में  सेल्स मैंन श्यामपाल पुत्र हाकिम सिंह निवासी भोजपुर, महेश सिंह पुत्र श्रीपति सिंह निवासी बसाव चोलापुर बनारस (गोदाम प्रभारी) व ठेकेदार विनोद कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मुरहास के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था| पुलिस की तीन टीमें पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश पर तेजी से घटना के खुलासे के लिए लगीं थी| पुलिस को शक था की शराब ठेके से जहरीली मदिरा नही दी गयी माजरा कुछ और ही है| लिहाजा पुलिस टीमें जाँच में लगी थी| गहन जाँच के बाद पुलिस नें आखिर आरोपी नरेंद्र शर्मा पुत्र सोनपाल शर्मा निवासी अहिमलापुर आलू के खेत में लगे नलकूप से गिरफ्तार कर लिया|
महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल करनें पर मिलाया था जहर
गिरफ्तार किये गये आरोपी ने पुलिस को बताया की मेरा एक औरत से प्रेम प्रसंग था उस औरत के साथ मैंने अपने में मोबाइल से आपत्तिजनक सेल्फी ली थी। गांव का ही मोनू मेरे पास उठता बैठता था। मोनू ने वह सेल्फी फोटो चोरी छुपे मेरे मोबाइल से ले ली थी और वायरल कर दी थी। मोनू पैसा लेने के लिए मुझे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो डिलीट करने के लिए 30 हजार रुपये मैंने इसे दे दिए थे। लेकिन फिर भी मोनू ने मेरी फोटो वायरल कर दी थी| मोनू ने फोटो डिलीट नहीं की थी। फोटो वायरल होने से मेरी गाँव में और परिवार में बहुत बदनामी हुई थी और मैं बहुत परेशान रहने लगा था। मोनू बार-बार मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगता रहता था। मुझे ब्लैकमेल करते रहता था। इससे छुटकारा पाने के लिए मैंने कुछ दिन पहले इंपीरियल ब्लू का एक हाफ खरीदा और उसमें जहर मिलाकर अपने ट्यूबेल पर छुपा कर रख दिया और बचा हुआ जहर ट्यूबवेल के पास खेत में गाड़ दिया था । घटना के दिन मोनू मेरे पास आया और कहा कि वह आलू भुन रहा है इसमें तुम शराब की व्यवस्था करो, तो मैंने कहा कि ट्यूबेल पर आ जाना शराब की व्यवस्था कर देंगे। मोनू दोपहर में मोटरसाइकिल लेकर मेरी ट्यूबेल पर आया। तब मैंने ट्यूबेल में रखा हुआ जहरीला हाफ निकाल कर अपनी गोट (फेट) में लगा लिया और मोनू के साथ शराब लेने मॉडल शंकरपुर ठेके पर गया मोनू को ठेके से थोड़ा दूर खड़ा कर मैंने मॉडल शकरपुर ठेके से एक क्वार्टर और एक हाफ इंपिरियल ब्लू खरीदे थे। हाफ को अपनी दूसरी गोट(फेट) में और क्वार्टर को जेब में रख लिया था और मोनू के साथ वापस मोटरसाइकिल से वापस आ गया अपने खेत के पास आकार मैंने मोनू को पैंट की जेब से क्वार्टर और गोट से जहरीली शराब का हाफ निकाल कर दे दिया था। व मॉडल शकरपुर से खरीदा हुआ इम्पीरियल ब्लू का हाफ मैने छुपाकर रख लिया था। जब में खेत पर था पता चला कि मोनू के साथ अन्य 2 लोग और मर गये है मोनू को मारने का उद्देश्य पूरा हो गया था तो मै चुपचाप अपने घर सो गया था| पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना का खुलासा किया और बताया कि मृतक मोनू की ब्लैकमेल से तंग आकर आरोपी नें उसकी शराब में जहर मिला दिया था| आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ राजवीर सिंह गौर, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments