जाम के कारण मंडी से उठ नही पा रहा बिका हुआ आलू

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सातनपुर आलू मंडी में इस समय आलू की आवक इस कदर हुई है की बीते दिन आलू लेकर आये किसान जाम में फंसे होनें से मंडी के गेट का मुंह नही देख पाये है| लिहाजा आढतियों को दो दिन आलू मंडी में ना लानें की अपील की है| जिससे विगत दो दिन से मंडी में लगा आलू ट्रकों में भरकर निकाला जा सके|
दरअसल विगत दिनों आलू का भाव 1200 रूपये कुंतल पर आ गया था| जिससे आलू किसान एक साथ मंडी में आलू लेकर आ गया| जिससे बीते कई दिनों से सड़के पूरी तरह जाम है| मंडी में भी सैकड़ो ट्राली आलू बिक्री और तुलाई के लिए लगा है| वहीं सेन्ट्रल जेल से आईटीआई चौराहा, बेबर रोड़, इटावा-बरेली हाई-वे पूरी तरह से जाम है| पुलिस नें आलू लदे ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली एक तरफ खड़े करा दिये है| उससे निजी वाहनों का संचालन बमुश्किल हो पा रहा है|
मुख्य समस्या ट्रांसफोर्ट की बतायी जा रही है| दरअसल मंडी के भीतर बीते दो दिन से बिक्री किया आलू बोरों में भरा रखा है| लेकिन जाम होनें के कारण उसको ले जानें के लिए ट्रक आदि मौके पर नही आ पा रहे है|जिससे समस्या खड़ी हो गयी है| आवक अधिक होनें से शुक्रवार को आलू 700 से 900 रूपये पर आ गया| इस समस्या से निजात पानें के लिए आढ़तियों नें शनिवार और रविवार को किसानों से आलू ना लानें की अपील की है| आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वर्मा (रिंकू) नें सभी आलू किसानों से अपील की है कि वह शनिवार और रविवार को अपना आलू मंडी ना लायें| जिससे दो दिन से बिका हुआ माल उठाया जा सके| मंडी में तौल के लिए जगह ही नही बची है| मंडी सचिव डॉ० दिलीप वर्मा नें बताया कि दो दिन से बिका हुआ आलू जाम के कारण लोड नही हो पा रहा है| जिससे मंडी में जगह नही बची है| वहीं ईबीएम के कारण गल्ला मंडी का गेट बंद है| जिससे जगह कम पड़ गयी है| मंडी में रखे आलू को लोड करनें की व्यवस्था करायी जा रही है| जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा|