झांसी:यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झांसी में थे । झांसी के बबीना में चुनावी सभा में संबोधन के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को अवसरवादी बताया।योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बुधवार देर शाम जनसंपर्क करने के बाद गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आप सभी लोगों के साथ हर संकट में खड़े होने के साथ उसका समाधान भी कराया है। बुंदेलखंड को पानी संकट से मुक्ति दी है। बुंदेलखंड में आज तीव्र गति से विकास हो रहा है।हर घर को पानी हर हाथ को काम हमारा लक्ष्य है। यहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय में भाजपा सभी के साथ खड़ी रही, डटी रही। हमको तो इतना पता है कि जो संकट में धोखा दे वो अवसरवादी है। हमने तो राशन के साथ सभी को बिना किसी पक्षपात के टीके दिए क्योंकि हमारा मकसद सबका साथ, सबका विकास है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूती देना हमारा लक्ष्य था। हम इसमें सफल भी रहे। उन्होंने कहा कि यह बुलडोजर कितना उपयोगी है आप देख सकते हैं। इसने सुरक्षा का जो वातावरण दिया इसी वातावरण का परिणाम है कि प्रदेश के एक करोड़ 61 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाया है। इतना ही नहीं सभी को सुरक्षा का माहौल देने में भी हम सफल रहे। उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग किसी बेटी को प्रदेश में सुरक्षित पाते हैं तो हमें लगता है कि पांच वर्ष की हमारी साधना सार्थक हुई है। आज कोई राह चलते किसी राहगीर,व्यापारी या किसी बेटी पर तमंचा तानने का दुसाहस कर पाएगा लेकिन ये दुसाहस 2017 के पहले होता था। नाम समाजवादी,काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी थी उनसे आप कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंडी बहुत स्वाभिमानी होता है। यह कभी की किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा।