दूसरे चरण के मतदान में बदली गईं 1.70 प्रतिशत ईवीएम

LUCKNOW Politics विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1.70 प्रतिशत ईवीएम में खराबी आई। सुबह माकडिल के समय 1.29 प्रतिशत बैलट यूनिट, 0.85 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व 1.30 प्रतिशत वीवीपैट खराबी आने के कारण बदली गईं। इसके बाद मतदान के दौरान भी 0.41 प्रतिशत बैलट व इतनी ही कंट्रोल यूनिट बदली गईं। इसी प्रकार वीवीपैट भी 1.55 प्रतिशत बदली गईं। वहीं दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को हुए मतदान में 64.42 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े हैं।दूसरे चरण के मतदान में पांच मंत्रियों सहित कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। इस चरण में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना चुनाव मैदान में हैं। बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी चुनाव मैदान में हैं। आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी नकुड़ सीट से सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं। संभल से सपा के टिकट से पूर्व मंत्री इकबाल महमूद व अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी चुनाव लड़ रहे हैं।