Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाथी की ताकत के साथ शहर की सड़कों पर उतरे विजय

हाथी की ताकत के साथ शहर की सड़कों पर उतरे विजय

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर की सड़कों पर बसपा के सदर प्रत्याशी विजय कटियार नें अपने समर्थकों के साथ उतर कर हाथी की चाल को तेज किया| इस दौरान शहर में कई जगह पुरानें दिग्गजों ने उनसे गुफ्तगू की|
दरअसल बसपा प्रत्याशी विजय कटियार के साथ वरिष्ठ बसपा नेता महेंद्र कटियार नें शहर में चुनाव प्रचार तेज किया| लाल दरवाजे से शहर के गुरुगाँव देवी मन्दिर तक पैदल सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों से समर्थक कर समर्थन भी माँगा| उनके चुनाव प्रचार में अल्पसंख्यक समाज के कई दिग्गज चेहरे खड़े नजर आये| इसके साथ ही कई वह व्यापारी भी प्रचार में दिखे जिनका शहर की राजनीति में सीधा दखल रहता है| महेंद्र कटियार नें बताया कि उनकी पार्टी के सभी नेता एक जुट होकर चुनाव में ताकत झोंक रहें है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments