Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल में 19 कैदी संक्रमित, जिले में 85 कोरोना पॉजिटिव

सेन्ट्रल जेल में 19 कैदी संक्रमित, जिले में 85 कोरोना पॉजिटिव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस सेट्रल जेल के भीतर थमने का नाम नही ले रहा है| लगातार बंदी वायरस की चपेट में आते जा रहे है| बुधवार को 19 नये बंदी कोरोना संक्रमित निकले| जबकि पूरे जिले में 85 मरीज पॉजिटिव आये है|
बुधवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में शमसाबाद में कुल दो,राजेपुर विकास खंड क्षेत्र में एक, नवाबगंज में दो, मोहम्मदाबाद में एक, कमालगंज में चार मरीज संक्रमित मिले मिले है| वहीं विकास खंड बढपुर क्षेत्र में सर्वाधिक 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है| जिसमे सेन्ट्रल जेल के कुल 19 संक्रमित बंदी भी शामिल हैं| वही 39 मरीज अन्य जगहों के संक्रमित मिले है| जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार चिंता का विषय बनी हुई है| लेकिन बाजार में मास्क आदि को लेकर कोई सख्त कदम नही उठाये जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments