नई उम्मीदों के साथ नववर्ष के स्वागत में दिखा उत्साह

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  नए वर्ष की पहली किरण लोगों के लिए नई उम्मीदें और ऊर्जा लेकर आई। पुरानी यादों से नाता टूटा तो नए साल की योजनाएं भी परवान चढ़ने लगीं। लोगों ने दिल खोलकर नव वर्ष का स्वागत किया। युवाओं ने केक काटकर जश्न मनाया। मंदिरों में दर्शन-पूजन कर नए साल की शुरूआत की। देर रात से ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। लोग फोन कर नाते-रिश्तेदारों व मित्रों को बधाई देते रहे। वहीं सोशल मीडिया पर भी शुभकामना संदेशों की बारिश होती रही। पर्यटन स्थल गुलजार रहे। देर रात तक जश्न का माहौल बना रहा। नए वर्ष 2022 के स्वागत में शहर में बुके के साथ ही केक की खूब बिक्री हुई। लोगों नए वर्ष की एक दूसरे को बधाई देने के लिए बुके की जमकर खरीददारी की। इसके साथ ही केक काटकर नए वर्ष का जश्न मनाया। कुछ लोगों ने नए वर्ष की शुरूआत मंदिर में देवी देवताओं के दर्शन के बाद करने का फैसला लिया है।
शहर के भोलेपुर व फतेहगढ़ नेहरुरोड़, रेलवे स्टेशन रोड़  की दर्जनों दुुकानें सजी हैं। यहां दो सौ रुपये से लेकर 1500 रूपये तक के बुके दुकानों पर बिक्री के लिए सजाए गए हैं। बेकरी की दुकानों पर चाकलेट से लेकर अलग-अलग टेस्ट के केस सजाए गए हैं। ढाई सौ रुपये लेकर पांच हजार रूपए तक के केक दुुकानों पर बिक्री के लिए तैयार हैं। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस भी काफी सक्रिय रही। सार्वजनिक स्थलों व रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। रात में जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 पर पहुंचीं लोग हैप्पी न्यूज ईयर बोल उठे। शहर में कुछ स्थानों पर नए साल के स्वागत में पटाखे भी फूटे।