फर्रुखाबाद में ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में जहां खौफ है वहीं इस संक्रमण से लड़ने के लिए जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा ने बताया कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी बहुत ज्यादा संक्रामक ओमिक्रॉन है। जिले में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो टीकाकरण में रूचि नहीं ले रहे हैं। मेरी सभी से अपील है कि अपने टीका जरुर लगवा लें। सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना के नए वेरिएंट से बचाने के लिए 330 आक्सीजन युक्त बेड तैयार हैं जिनमें पाइप लाइन के जरिये मरीज को आक्सीजन दी जाएगी | साथ ही कहा लगभग 1400 बेड सरकारी और निजी चिकित्सालयों में सुरक्षित कर दिए गए हैं जो समय आने पर कोरोना से ग्रसित मरीज के इलाज में कारगर सिद्ध होंगे| साथ ही कहा जिले में राजेपुर, कमालगंज, मोहम्दाबाद, बरौन और मेजर कौशलेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं| साथ ही कहा कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना से ग्रसित आता है तो फ़ौरन उसको इलाज मिले| सीएमओ ने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की कि अपनी पहचान न छुपायें और अपनी जाँच अवश्य कराएँ |