सूदखोर नें बंधक बना ग्रामीण को पीटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

पुलिस रिकार्ड में है हिस्ट्रीशीटर, जुआ घर चलानें का आरोप
फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हिस्ट्रीशीटर सुदखोर नें रूपये बसूलनें के लिए ग्रामीण को घर में बंधक बनाकर मारपीट कर सादे स्टाप पर मेरा अंगूठा लगवा लिया| चुंगल से छुटकर पीड़ित नें थानें में न्याय की गुहार लगायी है| पुलिस ने पीड़ित को यह कहकर टरका दिया| की रुपया लिया है तो वापस करना ही होगा|
शमसाबाद के गाँव नगला सेठ निवासी लोकपाल नें पांच वर्ष पूर्व गाँव के एक सूदखोर से 16 हजार रूपये उधार लिए थे| जिसे एक साल बाद उधार लिए गये रूपये मयसूद के 60 हजार वापस कर दिये| आज सोमवार को लोकपाल घर में मौजूद थे तभी सूदखोर उनके घर जा धमका और उन्हें जबरन बाइक पर बिठा कर अपने घर ले गया और उससे 15 हजार रूपये की मांग कर वकाया बताये| लोकपाल नें अपनी सफाई देकर पैसे वापस करनें की बात कही| इस पर सूदखोर बिफर गया और उसने मारपीट के बाद धमकाया और सादे स्टाप पर अंगूठा लगवा लिया| जब विरोध किया तो उसने मारपीटभी की| शोर शराबा सुन आस-पास के लोग पंहुचे और उसे बचाया| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित लोकपाल नें थानें में जाकर तहरीर देकर पुलिस को बताया कि आरोपी सूदखोरी के अलावा एक बड़ा जुएँ का अड्डा चलाता है|
थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी नें बताया कि आरोपी पुलिस रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर है| विवाद रूपये लेंनदेन को लेकर हुआ था| कार्यवाही जाँच के बाद की जायेगी|