तंबाकू के दुष्प्रभाव बताकर किया जागरूक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: तंबाकू के सेवन होने वाली विभिन्य बिमारियों के विषय में जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया गया| जिसमे कहा गया कि तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है।
सीएमओ कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर उमाकांत पांडेय ने तंबाकू नियंत्रण कानून और तंबाकू के उपयोग से होन वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी| उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से कैंसर, फेफ ड़ों की बीमारियां, हृदय रोग सहित अनेक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है। इस लिये तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है।पंचायती राज विभाग, एनसीसी, ग्राम पंचायत, पुलिस, शिक्षा को इस विषय में जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर दलवीर सिंह ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से बताया|
कार्यक्रम में तंबाकू जिला समन्वयक सूरज दुबे, क्षय रोग अधिकारी डाक्टर सुनील मेहरोत्रा, एडीपीआरओ किरन वर्मा, शिक्षा विभाग से प्रभात यादव, महिपाल सिंह, भुवनेश पांडेय,सूरज दुबे रहे|