पीएम से मन की बात ना होनें पर मायूस हुए छपाई उद्यमी

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को फतेहगढ़ के बेबर रोड़ स्थित पवन कोल्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव संबोधन कार्यक्रम हुआ|  जिसमे सभी को पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना| जिसमे पीएम को छपाई उद्योग से जुड़े व्यापारियों से वार्ता करनी थी| लेकिन उनका नाम भी ना आनें से उनके मन में मायूसी छा गयी|
पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छपाई कारोबार से जुड़े कारीगर व कारोबारी बुलाये गये थे| पीएम मोदी को छपाई कारखानें से जुड़े कुछ कारोबारियों से वार्ता करनी थी| जिसके चलते छपाई कारोबारी रोहित गोयल, सुरेन्द्र सफ्फड आदि कई को बुलाया गया था| लेकिन पूरे कार्यक्रम भर पीएम से बात करनें का उत्साह दिखा लेकिन पीएम द्वारा मन की बात में फर्रुखाबाद का नाम ना लेनें के साथ ही कारोबारियों से वार्ता भी नही की| जिससे अंत में वह सभी मायूस दिखे| रोहित गोयल नें बताया कि उन्हें फर्क है की किसी ना किसी तरह से फर्रुखाबाद का नाम चर्चा में आया लेकिन पीएम से बात ना होनें से वह हताश हुए है| उन्होंने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास में कमी रही| जिसकी हताशा है|
भाजपा सांसद मुकेश ने  कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया| उन्होंने बताया स्वच्छता कार्यक्रम एक अभियान के रूप में चलना चाहिए| अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना प्रत्येक आम जनमानस की जिम्मेदारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश को आत्मसात करना है। छपाई एवं आलू जनपद का मुख्य उद्योग है इसको बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी है छपाई उद्योग फर्रुखाबाद का सबसे पुराना कारोबार है। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अशनील दिवाकर, सौरभ अग्रवाल, संजय गर्ग, ,रामवीर सिंह चौहान कार्यक्रम संयोजक अभिषेक बाथम  रहे|