तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के घर बालक को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस चौकी के निकट तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के घर पर दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। चौकी के निकट हुई वारदात पुलिस की साख पर सवालिया निशान लगाती है। फिलहाल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल में जुटी।शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास  विकास चौकी के निकट तहसील सदर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष युवा सपा नेता महेंद्र कटियार के भाई मंजेश कटियार का आवास है। मंजेश कटियार ने बताया कि दोपहर तकरीबन 9:30 बजे उनकी पत्नी साधना कटियार लोहिया अस्पताल नौकरी करने के लिए चली गई तकरीबन 2 घंटे बाद मंजेश कटियार तहसील अपने काम पर चले गए।दोपहर तकरीबन 2:00 बजे जब मंजेश कटियार की पत्नी साधना घर पहुंचने तो घर में काम करने वाला   तकरीबन 14 वर्षीय नौकर धनराज पुत्र स्वर्गीय संजीब निवासी मसेनी चौराहा लकूला रोड़ बंधक बना पड़ा था। उसके हाथ व पैर बदमाशों ने रस्सी से बांध दिये थे, साधना ने हाथ खोल कर अपने पति मंजेश कटियार आदि को सूचित किया। इसके बाद सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाल विनोद शुक्ला, सपा नेता महेंद्र कटियार आदि मौके पर आ गये।  बंधक बनाए गए बालक धनराज ने बताया कि वह बर्तन धो रहा था तभी अचानक 3 नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए और उन्होंने उसके मुंह में  तमंचा रख कर अलमारी और बक्सों की चाबी मांगी, जब चाबी देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने धनराज के हाथ बांध दिए और उसके बाद घटना को अंजाम देकर घर में रखे जेवरात और तकरीरवाला 1,15000 की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए|  पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे तलाश किया। मंजेश कटियार के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पहले ही बदमाशों ने तोड़ दिये और डीवीआर भी अपने साथ ले गये ।  ब्लॉक गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की तलाश का प्रयास करने में जुटी रही। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें घटना स्थल पर पंहुच कर जाँच कर खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी है|  पुलिस अधीक्षक नें बताया कि जाँच की जा रही है|  आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगा दी गयीं है| जल्द खुलासा किया जायेगा|