सीएमओ कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर गरजे फार्मासिस्ट

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसाेसिएशन ने विभिन्न मांगों का निस्तारण न होने पर पिछले दिनों आंदोलन की चेतावनी दे दी थी। चार दिसंबर शनिवार को फार्मेसिस्ट जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करके धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन से जिले की चिकित्सा सेवाएं प्रभावित रही। अपनी कई मांगों को लेकर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा|
डिप्लाेमा फार्मेसिस्ट एसाेसिएशन ने आंदोलन की पूरा कार्यक्रम पिछले दिनों ही अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को उपलब्ध करा दिया है। शनिवार को जिला व महिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मेसिस्ट सीएमओ कार्यालय पर पहुंचे। जहां विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 20 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया। संघटन की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति, वेतन बढ़ाने, पदोनत्ति करने, ट्रामा सेंटर व ड्रग बेयर हाउस में कर्मचारियों की तैनाती करने की मुख्य मांग रही। इस दौरान जिलाध्यक्ष चक्र सिंह यादव, जिला मंत्री जितेन्द्र सिंह, प्रवीण यादव, पुनीत मिश्रा , आशीष शुक्ला, आलोक कटियार, शैलेन्द्र गंगवार, गरिमा सचान, रेखा मिश्रा, विकास गुप्ताआदि रहे|