एनएचएम कर्मियों नें विधान सभा घेराव की बनायी रणनीति

FARRUKHABAD NEWS HEALTH कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के  आंदोलन में शनिवार को पांचवें दिन अनिश्चित कालीन धरनें पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी| स्वास्थ्य संविदा कर्मियों नें कहा कि 5 दिसंबर तक सरकार उनकी मांगों को नही सुनती तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विधान सभा का घेराव किया जायेगा|
शनिवार कोआंदोलन कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा व महामंत्री नरेंद्र मिश्रा नें कहा कि जनपद में व्यवाहरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फार्मासिस्ट व अप्रशिक्षित कर्मी आदि ने अति आवश्यक कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लिया जा रहा है| जो पूर्ण रूप से मानवता विरोधीहै| इस हालत में यदि किसी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो अधिकारी अपन पल्ला झांड लेंगे| यदि अप्रशिक्षित स्टाफ से वैक्सीनेशन किया जा सकता है तो फिर झोलाझाप चिकित्सकों को अबैध नही होना चाहिए| शनिवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन नें कर्मचारी संघ को समर्थन दिया| संगठन नें कहा कि यदि 5 दिसंबर तक उनकी सात सूत्रीय मांगों पर विचार नही किया गया तो संगठन लखनऊ विधान सभा का घेराव कर सकता है| इस दौरान डॉ० रुपेश गुप्ता, डॉ० पंकज कटियार, डॉ० विनोद, अंकित दीक्षित, डॉ० सुधीर कुमार, मीडिया प्रभारी साबिर हुसैन, रेनू मिश्रा, डॉ० गौरव कुमार, चन्दन यादव, अंजली मसीह, डॉ० सुधीर कुमार, खुशबू दुबे आदि रहे|