खबर का असर: सड़क पर पार्किंग बनाने वालें गेस्ट हॉउस मालिकों को जारी होंगे नोटिस

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते एक दिन पूर्व आपके प्रिय जेएनआई न्यूज में शहर की जाम की झाम को दर्शाती एक खबर प्रकाशित हुई थी| जिसमे दो एम्बुलेंस फंसी हुई थी| लेकिन जाम के कारण मानवता दम तोड़ रही थी| खबर पार जिला प्रशासन गंभीर हो गया है| जिला प्रशासन ने बाहर पार्किंग रखने वाले गेस्ट हॉउस मालिकों को नोटिस थमानें के आदेश दिये है|
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु एवं उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमे जाम की झाम का ही मुद्दा छाया रहा| डीएम ने व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद रविन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि शहर में सुबह 6 से 9 तक कूड़ा उठना सुनिश्चित किया जाये, जिससे आम जन सामान्य को निकलते समय गंदगी न दिखाई दे। फागिंग कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ने अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप को निर्देशित करते हुए कहा कि जाम के दृष्टिगत बढ़पुर से लाल गेट तक पार्किंग की जगह चिन्हित की जाये| यदि पार्किग की जगह में गाड़ी खड़ी न पाए जाने पर तत्काल भारी जुर्माने की कार्रवायी अमल में लायी जाए। बढ़पुर से लालगेट तक बने गेस्ट हाउस मालिकों को पार्किंग की व्यवस्था कराने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बढ़पुर मंदिर के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिये । सड़क पर खुले में बायोमेडिकल बेस्ट डालने वाले निजी अस्पतालों के विरुद्ध भारी जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|
पढ़े एस खबर पर हुई कार्यवाही- देखो डीएम साहब: जाम की झाम से जूझते राहगीरों की तस्वीर