भाजपा के तीनों प्रत्याशियों सहित चार नामांकन, लिये 23 पर्चे

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP Politics-BSP Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन था| दूसरे दिन भाजपा के कायमगंज छोड़कर तीनो प्रत्याशियों नें अपना नामांकन पत्र दाखिल किया| इसके साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है| कुल मिलाकर गुरुवार को लेकर चार ही नामांकन पत्र दाखिल हुए|
दरअसल बीते बुधवार को नामांकन प्रक्रिया में पहले दिन 33 नामांकन पत्र बिक्री हुए थे| वही गुरुवार को अमृतपुर से 9, कायमगंज से 5, फर्रुखाबाद से 5, भोजपुर विधान सभा के लिए 4 और नामांकन पत्र लिये गये| गुरुवार को कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल हुए| दोनों दिनों को मिलाकर अब तक कुल 56 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है|
वही भाजपा से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कुल चार सेट दाखिल किये| सदर में गुरुवार को कोई दूसरा नामांकन नही हुआ| भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर नें 2 सेट, अमृतपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुशील शाक्य नें कुल 4 सेट नामांकन दाखिल किये| वही अमृतपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में  मंझना ज्योता रसीदपुर मई  निवासी श्याम वीर पुत्र बलबंत सिंह नें एक नामांकन पत्र दाखिल किया|
सदर से सपा प्रत्याशी सुमन शाक्य नें भी पर्चा लिया है|कांग्रेस ने कायमगंज से श्रीकृष्ण गौतम,  भोजपुर से कौशलेन्द्र सिंह यादव नें काग्रेस से पर्चा लिया है| अमृतपुर से कांग्रेस नेता भानु चतुर्वेदी नें निर्दलीय पर्चा लिया है| वही सपा प्रत्याशी अमृतपुर डॉ० जितेन्द्र यादव व उनकी पत्नी अनीता रंजन नें निर्दलीय गुरुवार को नामांकन पत्र लिया|