बसपा नेता अनुपम दुबे पर शासन नें दी रासुका की मंजूरी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा नेता अनुपम दुबे पर शासन नें रासुका की मंजूरी दे दी| शासन नें गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में यह कार्यवाही की है| जिला प्रशासन नें बीते 25 सितंबर को लगभग  दो माह पहले यह कार्रवाई करते हुए पत्रावली उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहाकार बोर्ड को भेजी थी। मामले में सुनवाई करते हुए अंडर सेक्रेटरी सभापति बिंद ने रासुका को वैध मानते हुए तामील कराने के आदेश दिए थे।
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार शमीम की हत्या के आरोप में जिला कारागार मैंनपुरी में निरुद्ध है| वहीं पुलिस अनुपम पर कुल 43 मुकदमें होनें का दावा कर रही है| वहीं विगत 23 सितम्बर को शहर कोतवाली पुलिस नें अनुपम पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की थी| जिला प्रशासन नें 25 सितम्बर को रासुका की कार्रवाई की थी। इसके साथ ही साथ  शासन से अनुमोदन के लिए पत्रावली सलाहकार बोर्ड को भेजी गई थी। बचाव पक्ष के सभी तथ्यों को सुनने के बाद 22 नवंबर को रासुका की कार्रवाई को अनुमोदन दे दिया। जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल मैनपुरी जिला जेल पहुंचकर कार्रवाई के संबंध में आरोपित अनुपम दुबे को समन तामील कराएं।
जानलेवा हमले और धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में पेश हुए डब्बन
बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे ‘डब्बन’ व्यापारी पर जान लेवा हमला, घोखाधड़ी और  गैंगेस्टर के मामले में फतेहगढ़ के अलग-अलग न्यायालय में पेश हुए| कोर्ट नें जानलेवा हमले और धोखाधड़ी के मामले में 14 दिसम्बर की तारीख और गैंगेस्टर में 22 दिसंबर की तारीख दी है|